सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महाविद्यालय में हुआ ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन
रानीखेतः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई।इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी ‘कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और स्वतंत्रता पश्चात उनके द्वारा सभी रियासतों का एकीकरण कर भारत को मजबूत संघीय लोकतंत्र गठित करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया।तद्पश्चात छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर 3 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.माया शुक्ला, एन एस एस प्रभारी डा.अभिमन्यु कुमार,डा.महिराज माहरा,डा.रूचि साह,डा.जे एस रावत, डा.दिनेश चंद्र,डा.राहुल चंद्रा सहित महाविद्यालय के कर्मचारियों और छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिरकत की।