विधायक माहरा ने छावनी क्षेत्र में जीर्ण सड़कों के सुधार के लिए 7 लाख की राशि स्वीकृत की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- विधायक करन माहरा द्वारा छावनी परिषद रानीखेत के अवर अभियंता और ड्राॅफ्ट मैन को साथ लेकर जरूरी बाजार की जीर्ण सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया।गाँधी चौक से जरूरी बाजार के सघन रिहायशी इलाके से होकर द्यूलीखेत को जाने वाली इस की रोड के सुधारीकरण के लिए विधायक ने ₹ 4.50लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
गौरतलब है कि इलाके के लोगों ने विधायक को कुछ दिन पूर्व संयुक्त ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि उक्त रोड में आये दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में आज विधायक द्वारा पुनः निरीक्षण कर जनता की समस्या को समझ उक्त रोड के ‘‘पैच वर्क’’ के लिए धनराशि आवंटित की है। नैनीताल बैंक से गाँधी चौक की रोड की खस्ता हालत के लिए विधायक द्वारा ₹2.50 की धनराशि भी अवमुक्त की गई है इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने ₹50,000/- टैक्सी पार्किंग के लिए दिये गए हैं। विधायक द्वारा महिलाओं की सुविधा हेतु छावनी परिषद के अवर अभियंता को शौचालय का आगणन बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण में छावनी परिषद के अवर अभियंता गोपाल सिंह बिष्ट, ड्राॅफ्ट मैन कृपाल सिंह मेहरा, पंकज मेहरा, यतीश रौतेला, व्यापार मण्डल महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कुलदीप कुमार, हिमांशु रावत, राहुल नेगी, हाजी अकबर आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *