पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में सप्ताह भर चलने वाले “इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम” का आगाज़

ख़बर शेयर करें -

‌रानीखेत-पी एम श्री के वि रानीखेत में सप्ताह भर चलने वाले “इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम” का आगाज़ दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

कार्यक्रम में जीव विज्ञान के शिक्षक पवन गहतोड़ी द्वारा पारम्परिक भोजन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दूसरे दिवस गुरुवार को कार्यानुभव शिक्षक तरुण पाठक द्वारा विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता से अवगत कराया गया। इसके साथ ही स्टाफ नर्स सुश्री मिताली द्वारा पारम्परिक भोजन पद्धति एवं स्वस्थ जीवन हेतु इसके महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रचना वर्मा , वरिष्ठ शिक्षक एम सी पाण्डे समेत अन्य समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान