आम आदमी पार्टी मुफ्त तीर्थ योजना के तहत सबको कराएगी तीर्थ यात्रा,यहां पुजारियों का किया सम्मान और दिया यात्रा टिकट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सभी को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी ,दिल्ली में मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना पहले से चल रही है अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को तीर्थ यात्रा करायी जाएगी।इस क्रम में आज आप कार्यकर्ताओं द्वारा शिव मंदिर रानीखेत में पुजारियों को सम्मानित किया और उन्हें एक टिकट दिया गया।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड को भारत की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की है। इसके साथ- साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली में मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना चला रही है। जिसके तहत तीर्थयात्री को घर से लेजाकर वापस लाने तक का सारा खर्चा एसी बस, एसी ट्रेन, एसी होटल खर्चा सरकार की तरफ से होता है। आम आदमी पार्टी अब तक भारत के अलग-अलग तीर्थ स्थानों पर पचास हजार लोगों को यात्रा करा चुकी है। इसी तरह उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना ला रही है। सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और सरकार बनने के बाद सभी को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।आज के कार्यक्रम में जोन प्रभारी शेखर चन्द्र, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी, जिला सचिव नंदन सिंह बिष्ट, संगठन मंत्री संजीव जोशी, आप नेता कृपाल राम आर्या, सोशलमीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, पंकज अधिकारी, पूरन सिंह बिष्ट, भुवन खुल्बे, भूपेंद्र सिंह बिष्ट आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक