राजकीय इंटर कॉलेज, सिलोर महादेव ताड़ीखेत में बालिकाओं हेतु किशोरावस्था कार्यक्रम एवं करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

रानीखेत – राजकीय इंटर कॉलेज, सिलोर महादेव ताड़ीखेत में बुधवार को बालिकाओं हेतु किशोरावस्था कार्यक्रम एवं करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि डॉक्टर लक्षिता लोहनी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी डींगा तथा धीरेंद्र चौधरी प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक तिपोला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ लोहनी द्वारा मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में डॉ लोहनी द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य को एकाग्रता से प्राप्त करने के लिए जागरूक रहने तथा निरंतर कठिन परिश्रम की सलाह दी गई। धीरेंद्र चौधरी द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत स्वाध्याय तथा 12वीं के बाद विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य श रमेश पपने द्वारा दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त किया। । कार्यक्रम का संचालन श्री जीवन नेगी ने किया
इस अवसर पर श्रीमती ऋतु जोशी, जगदीश चंद्र ,श्रीमती राधा भारती, डॉo सुनीता उपाध्याय, आरती सेमवाल, भावना तिवारी, जया पांडे, निधि तिवारी, सुधा राना, धीरेंद्र सिंह ,कमलेश कुमार, निर्देश यादव आदि उपस्थित रहे।



