पंजाब के बाद उत्तराखंड की बारी ,कांग्रेस ने सिद्धू को बनाया पंजाब का अध्यक्ष अब उत्तराखंड में कौन?

ख़बर शेयर करें -

बडी़ खबर:आखिरकार कांग्रेस ने तमाम जद्दोजहद और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के तेवरों को दरकिनार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना ही दिया।

हालांकि संतुलन बनाए रखने के लिए पार्टी ने 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए हैं ।जिसमें संगत सिंह सुखविंदर सिंह पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को जिम्मेदारी दी गई है वही निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के कार्यों को भी जमकर सराहा गया वही कुलजीत सिंह नागरा को सिक्किम नागालैंड और त्रिपुरा के एआईसीसी इंचार्ज के पद से मुक्त कर दिया गया है इधर काफी दिनों से कांग्रेस आलाकमान पंजाब में संगठन का पेंचोखम दूर करने में लगा रहा और उत्तराखंड पर ध्यान नहीं दे पाया अब उम्मीद जतायी जा रही है कि एक दो दिन में उत्तराखंड में पार्टी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पर फैसला ले लिया जाएगा।हालांकि बताया यह जा रहा है कि फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित है जिसकी घोषणा मात्र होनी है। पंजाब की गुत्थी सुलझाने में बतौर प्रभारी हरीश रावत के प्रयासों को देखते हुए माना जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के सुझावों को तबज्जो मिलना तय है।ऐसे में रावत और उनके चहेतों को अहम जिम्मेदारी आलाकमान सौप सकता है।