शहीद बृजेश की सैन्य सम्मान के साथ अन्त्येष्टि,गांव ने नम आंखों से दी अपने लाल को विदाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- 07 कुमाऊं रेजीमेंट के शहीद जवान बृजेश रौतेला का पार्थिव शरीर आज रानीखेत पहुंचा, जहां से पैतृक गांव ताड़ीखेत विकास खंड अन्तर्गत सरना ले जाया गया ।इस दौरान गांव का माहौल बेहद गमगीन था,हर आंख नम थी,वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। बाद में खेराड़ेश्वर महादेव में उनकी पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।
गौरतलब है कि बृजेश पूर्वीं सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शहीद हो गए थे।बृजेश के पिता दलवीर सिंह भी भारतीय सेना में रह चुके हैं। उन्हें सेना मेडल भी मिला था। बृजेश की शहादत का समाचार सुनकर उनके पैतृक गांव सरना सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी। उनकी मां पुष्पा देवी, बड़े भाई अमित तथा छोटी बहन कल्पना का अब भी रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)


पिता दलवीर सिंह ने बताया कि” बृजेश 2019 में केआरसी में भर्ती हुआ था।ट्रेनिंग के बाद वह जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात था। इसके बाद उसकी पोस्टिंग असम के हासिमआरा में हुई। तीन महीने के लिए वह सिक्किम स्थित नाथुलापोस्ट पर तैनात थे। चौकी पर गोला-बारूद पहुंचाकर लौटते वक्त वाहन दुर्घटना में वह शहीद हो गया।”
इससे पहले शहीद ब्रजेश का पार्थिव शरीर जब ताड़ीखेत स्थित उनके ताऊ के घर पहुंचा तो स्थानीय लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई, फिर उन्हें खेराड़ेश्वर ले जाया गया। जहां शहीद को सेना की ओर से गार्ड आफ आनर व सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, ताडी़खेत के क्षेत्र पंचायत प्रमुख हीरा रावत,मोवड़ी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी ताडी़खेत अध्यक्ष गोपाल देव,क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्यूडा़ चंदन सिंह बिष्ट , सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ प्रमोद नैनवाल ,कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी,समाज सेवी,पत्रकार भाष्कर बिष्ट, प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी गौरव पांडे ,तहसीलदार रानीखेत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश