अल्मोडा़ पहुंचने पर अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता स्वामी दर्शन भारती का स्वागत

ख़बर शेयर करें -

अल्मोडा़-उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा में आज राष्ट्रीय सेवा संघ के तत्वावधान में अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता स्वामी दर्शन भारती का क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया।

स्वामी दर्शन भारती ने बताया कि धर्म समाज एवं संस्कृति की रक्षा के लिए यह जागरूकता अभियान पिछले एक हफ्ते से कुमाऊं मंडल में चलाया जा रहा है। उन्होंने कुमाऊं के पर्वतीय शहरों की डेमोग्राफी परिवर्तन पर चिंता जताई,कहा कि अल्मोड़ा में भी हालिया वर्षों में बाहरी लोगों की आबादी बढ़ना यहां की संस्कृति के लिए चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

यह भ्रमण अभियान राष्ट्रीय सेवा संघ ने आयोजित किया था और इसमें पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिलबर सिंह रावत, राष्ट्रीय सेवा संघ संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमांशु साह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील पंत , नमन गुरुरानी, प्रेम चौहान , विजय कार्की, अमित गोस्वामी , कन्हैया बिष्ट सहित कई क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
Ad Ad