राइका सिलोर महादेव में लोक संस्कृति दिवस पर स्थानीय लोक संस्कृति, परंपरा और कौशल का हुआ शानदार प्रदर्शन
रानीखेत -रा0इ0का सिलोर महादेव ताड़ीखेत में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा इन्द्रमणि बडौ़नी का जन्मदिवस लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कौशलम कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय लोक संस्कृति, परंपरा और कौशल को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम स्थल को सुंदरता और संस्कृति के प्रतीकों से सजाया गया था। इसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्थानीय कला, और पारंपरिक शिल्पकला का प्रदर्शन किया गया। इन स्टॉलों का निरीक्षण उपस्थित अभिभावकों ने किया और उनकी सराहना की।प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पपनै ने बताया कि इन्द्रमणि बडौनी जैसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।इस अवसर पर प्री बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करते अभिभावकों को बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गई तथा बच्चे की प्रगति और सुधार के क्षेत्रों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष दिनेश चंद्र और एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, श्रीमती ऋतु जोशी, जगदीश चंद्र ,सुनीता भट्ट ,राधा भारती, आरती सेमवाल, धीरेंद्र सिंह निरंजन, जया पांडे, निधि तिवारी कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे। संचालन जीवन नेगी के द्वारा किया गया।