“आजादी का अमृत महोत्सव”_ आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र-छात्राओं ने 6132 फीट ऊंचाई पर सर्वाधिक संख्या के साथ मानव श्रृंखला बना कीर्तिमान किया स्थापित
रानीखेतः ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ की जागरूकता को लेकर शनिवार को आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र- छात्राओं के द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर मुख्य डाकघर रानीखेत से कुमाऊं बिहार रानीखेत तक मानव श्रृंखला बनाई गई ।समुद्र तल से 6132 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सर्वाधिक छात्र संख्या का कीर्तिमान स्थापित करने वाली मानव श्रृंखला है जो कि 50 मिनट 8 सेकंड में बनकर तैयार हुई इसमें 950 छात्र-छात्राओं और 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ,हेमलता पाठक ,सैम स्मिथ, भूपेंद्र परिहार ,त्रिभुवन कांडपाल, दिनेश कुवार्बी,कैलाश गहतोड़ी ,हेम पंत ,जी एस बनकोटी तथा समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों के द्वारा मानव श्रृंखला कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।