आंगनबाडी़ वर्कर्स ने हजारों की संख्या में एकत्र होकर मानदेय बढा़ने के लिए किया सीएम धामी का अभिनंदन, फिर सीएम ने ये दिया तोहफा

ख़बर शेयर करें -

आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विगत 5 वर्षों की सफलता की गूंज एवं आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा मानदेय वृद्धि पर आंगन बाडी़ वर्कर्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का “सादर आभार समारोह” में रेखा आर्य में भव्य स्वागत किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने “आंगनवाड़ी कर्मियो का 2 लाख रुपये का वार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी” और महिलाओं व किशोरियों के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन की घोषणा की।

इस अवसर पर गर्मजोशी के साथ लगभग 20 हजार से ज्यादा गढ़वाल मंडल की आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री व रेखा आर्य को चांदी का मुकुट पहनाकर व शॉल देकर भव्य स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पुनः आज एक और ऐतहासिक फैसला “आंगनवाड़ी कर्मियो का 2 लाख रुपये का वार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी” और महिलाओं व किशोरियों के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन की घोषणा की गई।

आज महिला सशक्तीकरण एवम बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनवाड़ी संगठनों द्वारा वर्षों से की जा रही मानदेय बढ़ाने संबंधी मांग को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री के आभार अभिव्यक्ति हेतु गढ़वाल मंडल की कार्यकर्त्रियों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म इंटर कॉलेज (बन्नू स्कूल) में किया गया। जिसमें गढ़वाल मंडल की लगभग 20 हज़ार कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कार्यकर्त्रियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य  को सम्मान स्वरूप एवं भावी विजय की कामना से चांदी का मुकुट पहनाया गया,जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

इस दौरान  मुख्य मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्मिकों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए गत माह के बढ़े हुए मानदेय को मंच से ही एक क्लिक पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के खाते में स्थानांतरित किया। 33614 आंगनवाड़ी कार्मिकों के खाते में एक साथ धनराशि के ऑनलाइन DBT हस्तांतरण हेतु Indusind बैंक द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों/मिनी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा लंबे समय से मानदेय वृद्धि को लेकर चली आ रही मांग को धामी सरकार द्वारा न सिर्फ पूरा किया गया बल्कि एक सम्मानजनक वृद्धि के साथ उनको महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास की रीढ़ के रूप में पहचान दिलायी तथा उनकी सरकार ने सदैव आंगनवाड़ी कर्मी और महिला मुद्दों हेतु संवेदनशीलता से कार्य किया है । उत्तराखंड उन शीर्ष राज्यों में से एक है जहाँ आंगनवाड़ी कार्मिकों के मानदेय में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से अधिक अंश दिया जा रहा है। ध्यातव्य है कि गत माह आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं के मानदेय में क्रमशः 1800, 1500 एवं 1500 की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री जी ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्मिकों को न सिर्फ विभाग की बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता अभियान की रीढ़ के रूप आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के महत्व को सदैव माना है और इसलिए उनके हक में प्रति कार्मिक रु0 12000/- प्रोत्साहन राशि दिए जाने, मानदेय बढ़ाये जाने के अतिरिक्त उनको 180 दिन का मातृत्व अवकाश दिए जाने, सेवानिवृत्ति पर आँगनवाड़ी कल्याण कोष से एकमुश्त धनराशि दिए जाने तथा सेनेटरी नैपकिन की बिक्री पर प्रति पैकेट प्रोत्साहन राशि दिए जाने संबंधी निर्णय भी लिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्मिकों को 2 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी से आच्छादित करने की घोषणा के साथ उनके समयबद्ध मानदेय भुगतान एवं उसकी सूचना को पूर्णतः डिजिटल करने तथा सुपरवाइजर पद हेतु आवेदन को पूर्णतः डिजिटल करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

विभागीय मंत्री  ने कहा कि  मुख्यमंत्री के इसी ऐतिहासिक निर्णय का आभार व्यक्त करने हेतु प्रदेश भर के लगभग 35 हज़ार आंगनवाड़ी कार्मिको द्वारा ‘आभार अभिव्यक्ति समारोह’ आयोजित किया जा रहा है जो कि बीते पांच वर्षों में विभाग की ‘सफलता की गूंज’ के रूप में देखा जाना चाहिए। बीते पांच वर्षों में आंगनवाड़ी केंद्रों को ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण की धुरी मानते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में गैस सिलिंडर, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता किट, वृद्धि निगरानी हेतु मशीनें, प्री स्कूल किट, मेडिसिन किट तथा किचन गार्डन आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। और ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्मिकों की सशक्त एवं सक्रिय उपस्थिति का परिणाम है कि आंगनवाड़ी के केंद्रों के माध्यम से प्रतिमाह लगभग 9 लाख लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है। हड़ताल से इतर इतनी बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्मिकों का जुटना एक ऐतिहासिक जश्न है ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कार्यक्रम के दौरान गढ़वाल मंडल के प्रत्येक जनपद से आई आँगनवाड़ी कार्मिकों द्वारा  मुख्यमंत्री तथा  कैबिनेट मंत्री जो को शॉल एवं विभिन्न जनपदों से लाये गए स्थानीय उपहारों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान रायपुर विधायक  उमेश शर्मा “काऊ”, बद्रीनाथ विधायक  महेंद्र भट्ट,रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी,सचिव  हरि चंद्र सेमवाल, निदेशक  एस.के.सिंह,DPO देहरादून  अखिलेश मिश्र,श्री विक्रम सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।