अंकिता भंडारी मर्डर केस: एस आई टी सक्रिय हुई, हत्यारोपियों को रिमांड पर लेकर अज्ञात स्थान पर कर रही पूछताछ

ख़बर शेयर करें -

अंकिता भंडारी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में एस आई टी पूरी तरह‌ जुट गई है। हत्या क्यों,कैसे की गई इन प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए तीनों हत्यारोपियों को रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है ‌ जिसके लिए तीनों को पौड़ी जेल से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। तीन दिन की रिमांड में इनसे हत्याकांड से जुड़े कई सवाल पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा अपने लोकसभा सहित यूपी की चार लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे मोदी सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार, कार्यकर्ताओं में खुशी

एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित सभी तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया गया है। एस आई टी टीम द्वारा तीनों हत्यारोपियों से गहन पूछताछ जारी है। हत्याकांड से जुड़े हर सवालों के जवाब को ढूंढने के लिए एसआईटी की ओर से पांच टीमें गठित की गईं हैं। एसआईटी द्वारा पटवारी वैभव प्रताप सिंह से भी हत्याकांड से जुड़े कई सवाल किए गए हैं। सूत्रों की बात मानें तो तीनों हत्यारोपियों और पटवारी को आमने-सामने बैठक गहन पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास संघर्ष समिति का गांधी चौक में धरना प्रदर्शन 76वें दिन भी जारी रहा, जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलेगा शिष्टमंडल

जिला जेल पौड़ी के जेलर बीपी सिंह पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों हत्यारोपियों को पुलिस रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि तीन दिनी रिमांड में अंकिता मर्डर केस से जुड़े हर सवालों का जबाव ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की जाएगी। इधर एस आई टी ने ऋषिकेश में अंकिता के दोस्त पुष्प से भी पूछताछ की और उसके बयान लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *