राआबाइका रानीखेत में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में विधायक नैनवाल ने मेधावियों को‌ किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में परिषदीय परीक्षा २०२२में अव्वल रहे ताड़ीखेत विकास खंड के मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल ने मेधावियों को सम्मानित किया।

यहां राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में आयोजित सम्मान समारोह में परिषदीय परीक्षा २०२२‌ हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में अव्वल रहे ताड़ीखेत विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के करीब ६५छात्र -छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल ने सम्मानित किया । इनमें परिषदीय परीक्षा हाई स्कूल में राज्य मेरिट में १६ वहां स्थान पाने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर उमावि रानीखेत के दीपेश कांडपाल,२४वां स्थान हासिल करने वाली इंटर कॉलेज खिरखेत की रिया फुलारा और इंटरमीडिएट मेरिट में ११वां स्थान पाने वाले नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत के नवीन तेवाडी ़,‌‌‌‌‌और २५ वहां स्थान पाने वाली राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की आकांक्षा बोहरा मुख्य रहे। विधायक नैनवाल ने मेधावी छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खंड‌ शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत एस‌ एस चौहान , राआबाइका की प्रधानाचार्या कुछ.बिसौला‌ देवी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और‌ शिक्षक मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक के साथ कार्यक्रम में भाजपा नेता गिरीश भगत‌,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने शिरकत की ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌।कार्यक्रम का संचालन डा शिवराज बिष्ट ने किया। ये हुए‌ सम्मानित👇🏻

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *