धूमधाम से मना बियरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌का वार्षिक समारोह, विधायक नैनवाल ने दिया असफलता से निराश न‌ होने पर जोर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां चिलियानौला स्थित बियररशिवा पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ विद्यालय की संस्थापक निरुपमा भट्ट तलवार, तिलक राज तलवार, प्रेसिडेंट निरुपेन्द्र तलवार, एकेडमिक डायरेक्टर प्रीति पांडे एवं प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

समारोह में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कई बार असफल होने पर भी हमें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि बार-बार किया गया प्रयास हमें विश्व मंच की ओर ले जाता है। उन्होंने स्कूल के संस्थापक एन एन डी भट्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने पूरे कुमाऊं में मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की एवं बीरशिवा के रूप में शिक्षण संस्थान खोलकर सराहनीय पहल की।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

छात्र-छात्राओं द्वारा रासलीला एवं रक्तबीज काली थीम की मनमोहन प्रस्तुति की गयी जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए। इसके साथ ही पंजाबी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, गरबा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पर्यावरण संबंधी नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी ने गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं प्रशांत उपाध्याय, अनुष्का चिलवाल आदि को सम्मानित किया गया। स्कूल की आख्या प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई। वोट ऑफ थैंक्स विद्यालय की निदेशक प्रीति पांडे द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बीरशिवा स्कूल चौखुटिया के प्रधानाचार्य आशुतोष कौशल स्टाफ सहित उपस्थित रहे।