क्षेत्र प्रमुख ताडी़खेत ने की चापड़ में पेयजल,और सरना,सौनी पंचायतों में लकडी़ टाल की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-:ताडी़खेत विकासखंड के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह रावत ने जिलाधिकारी नैनीताल से ग्राम पंचायत चापड़ में भीषण पेयजल संकट को देखते हुए इसे धारी-खैरनी -रामनगर नैनीताल पेयजल योजना से जोड़ने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने कहा है कि ग्राम पंचायत चापड़ के ग्रामीण वर्षों से भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस वक्त धारी -खैरनी -रामनगर नैनीताल पेयजल योजना निर्माणाधीन है जिसका टैंक धारी के टाॅप में बनरहा है जो ताडी़खेत विकासखंड के ग्राम बल्याली की सीमा पर है,यहां से ग्रामपंचायत चापड़ मात्र एक किमी दूर है,ऐसे में ग्राम चापड़ को इस योजना से आसानी से पेयजल दिया जा सकता है,अतः इस पेयजल योजना से चापड़ को जोड़कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की कृपा करें।
क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत ने लौंगिक प्रबंधक ,वन निगम नैनीताल को पत्र लिख कर ग्राम पंचायत सरनाऔर ग्राम पंचायत सौनी में शवदाह हेतु लकडी़ का टाल खोले जाने की मांग की है।उन्होंने अनुस्मारक पत्र में वन निगम अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत सरना के खिलाडे़श्वर महादेव और ग्राम पंचायत सौनी अंतर्गत बिनसर महादेव में शवदाह हेतु लकडी़ टाल खोलने की मांग पूर्व में भी की गई थी संभवतः उसे गम्भीरता से नहीं लिया गया जबकि इन क्षेत्रों में शव दहन हेतु लकडी़ की समस्या आज भी यथावत बनी हुई है अतः निवेदन है कि इन दोनों स्थलों पर सड़क किनारे लकडी़ टाल खोल ग्रामीणों के समक्ष आने वाली परेशानी को दूर किया जाए।