आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का वार्षिकोत्सव “स्पंदन” धूमधाम से संपन्न, रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का वार्षिक उत्सव “स्पंदन” सेना के दीवान सिंह हॉल में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और के.आर.सी.कमांडेंट ब्रिगेडियर एस.के. यादव (चेयरमैन) द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गणेश वंदना, कुमाऊनी नृत्य, पंजाबी नृत्य, नृत्य नाटिका, हिंदी और अंग्रेजी नाटक तथा समूहगान शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। परमीना यादव (फर्स्ट लेडी ऑफ स्टेशन) ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले सदन को चैंपियनशिप ट्रॉफी से नवाजा गया। साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय को भी विशेष ट्रॉफियां प्रदान की गईं।
समारोह के अंत में महान उद्योगपति रतन टाटा और प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सेना के कई अधिकारी, अभिभावक, शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रचना सिंह, शैफाली, अंतरा और शैजल ने संयुक्त रूप से किया। अंत में विद्यालय की शिक्षिका निभा सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।