सेना का ट्रैकिंग अभियान अंतिम चरण में,ग्रामीण बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं कराईं, सेना में भर्ती के तरीके समझाए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा ट्रैकिंग अभियान आज अपने अंतिम चरण में पहुँच गया। सेना ने इन तीन दिन के ट्रैकिंग अभियान में 75 गाँव का दौरा करने के लक्ष्य को भली भांति हासिल किया। आज इस अभियान के अंतिम दिन में पांचों टीमों ने पांच ब्लॉकों के द्वाराहाट ब्लॉक के नवलकोट, बारी, रावलसेरा, भण्डारी गांव और बग्वाली पोखर गाँव, भिकियासैण ब्लॉक के गंगोडा़, पंतगाँव, सिरमौली, चौनलिया और हसौली गांव, सल्ट ब्लॉक के भ्याड़ी, जसपुरकोट, बांगीधार, बरहलिया और रागड़गड़ गाँव, चौखुटिया ब्लॉक के सिरौली, महत गाँव, ग्वाली, जखनोली और न्यू बहाली गांव के दौरा किया। इसी दौरान ट्रैकिंग टीमों ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से की और उसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रस्सा कस्सी, चित्रकला, नारा लेखन, रंगोली और कविता लेखन का भी आयोजन करवाया। इसके साथ साथ सीपीआर डेमो, स्पलिंट डेमो दिया गया और कोविड के बारे में स्थानीय लोगों और बच्चों को जागरूकता प्रदान की गई और साथ ही साथ कोविड पुस्तिका का वितरण भी किया गया। सेना के अफसरों द्वारा बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें उन्हें NDA द्वारा सेना में अफसर बनने के बारे में और अलग अलग तरह से सेना में भर्ती होने के तरीकों के बारे में बताया गया। लोगों को और बच्चों को सैनिक स्कूल, RIMC और नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के अलग अलग तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साथ नशों से दूर रहने और योग के फायदों के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इस ट्रैकिंग अभियान का समापन समारोह 03 अक्टूबर 2021 को चौखुटिया के बाखली मैदान में किया जाएगा जिसमें स्वतंत्रता के 75 वर्षों को मनाने के उद्देश्य से 7500 पौधों का पौधरोपण भी किया जाएगा और एक चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। आज के इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने भूतपूर्व सैनिकों, स्थानीय गणमान्य लोगों से मिलकर उनका हाल चाल तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली और वीर नारियों का भी अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों तथा आम जनों को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई की। प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को जलपान भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कांगो ब्रिगेड ने गांव- गांव पथ भ्रमण कर सवस्थ भारत स्वच्छ भारत का संदेश दिया ,स्कूली बच्चों के मध्य कराईं कई प्रतियोगिताएं