क्षेत्र में परचून और फास्ट-फूड की दुकानों की आड़ में अवैध शराब बेचने के खिलाफ पुलिस सक्रिय, गनियाद्योली में शराब बेचते परचून दुकान स्वामी को किया गिरफ्तार
रानीखेत: क्षेत्र में परचून और फास्ट-फूड की दुकानों की आड़ में अवैध शराब बेचने के खिलाफ पुलिस सक्रिय हो गई है। गनियाद्योली में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध रुप से परचून की दुकान में शराब का धंधा करने वाले दुकान स्वामी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके पर उसे अवैध रुप से लोगों को देशी व अंग्रेजी शराब बेचते व पिलाते पकड़ा और दुकान से 18 हजार रुपये की शराब भी बरामद की।
गत रविवार रात नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निरीक्षण अभियान के दौरान गनियाद्योली रानीखेत में गिरधर सिंह को अपने परचून की दुकान में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाते व बेचते पकड़ा और उसकी दुकान में अवैध रुप से रखी 02 बोतल, 91 पव्वे अंग्रेजी व 41 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। इस पर आरोपी गिरधर सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह रावत निवासी पाली गनियाद्योली, थाना रानीखेत, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। बरामद शराब की कीमत 18000 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कश्मीर सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल दिनेश मेहरा व एचजी हरीश फर्त्याल शामिल रहे।