रानीखेत चिकित्सालय से चिकित्सकों के स्थानान्तरण पर कांग्रेस हुई लाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर‌ धरना-प्रदर्शन किया,सांसद, विधायक पर लगाया नकारेपन का आरोप

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां कांग्रेस ने गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से लगभग 9 चिकित्सकों के स्थानान्तरण पर आक्रोश जताते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में धरना दिया एवं राज्यपाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

धरना -प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत उपमण्डल कुमाँऊ ही नहीं बल्कि गढ़वाल के कर्णप्रयाग, गैरसैंण, माईथान तक के लोग इस चिकित्सालय से स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। लेकिन जहां सरकार द्वारा 3000 डाॅक्टरों को प्रदेश में नियुक्ति दी गई, वहीं रानीखेत के गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में चिकित्सक नियुक्त करने के बजाए उनका स्थानान्तरण किया जा रहा है। उन्होंने 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों को अचानक स्थानान्तरण कर दिये जाने को रानीखेत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।कहा कि इस प्रकरण में भाजपा के स्थानीय विधायक एवं सांसद द्वारा चुप्पी साधना उनकी अकर्मणयता को दर्शाता है।
कांग्रेस कार्यकताओं से चेतावनी दी कि 24 घंटे अन्दर अगर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के साथ आन्दोलन को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

धरना देने वालों में पी0 सी0सी0 सदस्य कैलाश पाण्डे, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, महिला सचिव कुसुम लता जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी देवेन्द्र चन्द्र साह, ब्लाॅक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, व्यापार मण्डल महासचिव संदीप गोयल, नगर उपाध्यक्ष कुदलीप कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत रौतेला, वरिष्ठ कांगे्रसी हेमन्त मेहरा, विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी, महेन्द्र, नितिन प्रकाश, प्रजापति पाण्डे, मो0 इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत नंदा देवी महोत्सव में महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता रही विशेष आकर्षण, खनिया प्रथम, मातृशक्ति ग्रुप द्वितीय और बीएसएनएल कालोनी तृतीय रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *