कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत चिकित्सालय से लगातार हो चिकित्सकों के स्थानान्तरण पर जताई नाराज़गी, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखकर गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से लगातार हो रहे विशेषज्ञ डाॅक्टरों के स्थानान्तरण पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने यहां तक लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग ने उपर्युक्त चिकित्सालय को बर्बाद करने की ठान ली है।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत कुमाऊं एवं गढ़वाल दोनों ही क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है। जहां रानीखेत व उसके आसपास के लोग इस चिकित्सालय पर निर्भर है वहीं गैरसैण इत्यादि क्षेत्रों से भी लोग ईलाज हेतु यहां आते है।वर्तमान मे कुछ इमेरजेंसी मेडिकल आॅफिसर (ई0एम0ओ0) की नियुक्ति यहां की गई है। परन्तु रोग विशेषज्ञ यहां से लगातार हटाए जा रहे है।उन्होंने पत्र में कहा है कि हद तो तब हो गई जब लंबे समय से मांग के बाद कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅक्टर का स्थानान्तरण रानीखेत किया गया था लेकिन
उसे एक माह के कार्यकाल के बाद ही यहां से स्थानान्तरित कर दिया गया।इसी माह जून में अभिषेक गुप्ता-डिप्लोमा इन मेडिसिन, सुधांशु सिंह- कार्डियो स्पेशिलिस्ट , रूचि – गायनो स्पेशिलिस्ट इत्यादि डाॅक्टरों का स्थानान्तरण कर दिया गया वहीं पूर्व मे ई0एन0टी0 डाॅक्टर व हड्डी रोग विशेषज्ञ का भी यहां से स्थानान्तरण कर दिया गया। जिनकी प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है।
ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ विभाग ने गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत को पूरी तरह से बरबाद करने की ठान ली है। चूंकि ये अस्पताल मेरे पूज्य पिता जी स्व0 श्री गोविन्द सिंह माहरा के नाम से है शायद यह कारण भी हो सकता है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा कि आप स्वयं पर्वतीय क्षेत्र से आते है और भली-भांति जानते है कि पर्वतीय क्षेत्र के बुजुर्ग और महिलाओं को किस प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने
चिकित्सालय मे तुरन्त प्रभाव से 1. कार्डियो स्पेशिलिस्ट2. डिप्लोमा इन मेडिकल3. गायनो स्पेशिलिस्ट4. ई0एन0टी05. हड्डी रोग विशेषज्ञ 6. रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से किए जाने मांग से स्वास्थ्य मंत्री से की है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश