फ्राग स्टोन के पास बोल्डर आने से राज मार्ग हुआ बंद, पुलिस ने नया रुट जारी किया

ख़बर शेयर करें -

भवाली: आज अपराह्न भवाली के पास झूला पुल के समीप एक बड़ा बोल्डर आ जाने से राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है लिहाजा पुलिस ने नया रूट अपडेट जारी किया है। अब फ्राग स्टोन भवाली से झूला पुल के पास राजमार्ग बंद होने से रूट डायवर्जन करते हुए भवाली से आने वाले यात्री रामगढ़ से क्वारब होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे इसके अलावा ख्वाब से आने वाले यात्री मुक्तेश्वर रामगढ़ से होते हुए अपने गंतव्य स्थान जाएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

1-  फ्राग स्टोन भवाली से झूलापुल के पास सड़क में बड़ा पत्थर आने से राजमार्ग पूर्णरूप से बन्द है तथा उक्त मार्ग को खोलने हेतु पत्थर पर ब्लास्ट किया जा रहा है। जिस कारण निम्न प्रकार से रूट डायवर्ट किया गया है कृपया सभी यात्रीगण एवं वाहन चालक सावधान रहें।
2- भवाली से आने वाले यात्रीगण/वाहन चालक रामगढ़ से क्वारब होते हुय अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

3- क्वारब से आने वाले यात्री/वाहन मुक्तेश्वर से रामगढ़ होते अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।