महेंद्र भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रानीखेत में भाजपाई झूमे,मिठाई बांटकर मनायी खुशी
रानीखेतः यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक रानीखेत में भाजपा के पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र भट्ट भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता है उनके अध्यक्ष बनने से प्रदेश में समस्त कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा एवं संगठन को मजबूती मिलेगी। जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं प्रदेश मे पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार निरंतर विकास की ओर अग्रसारित है उसी तरह महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।
उपरोक्त मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सिंह मेहरा, दीप भगत ,वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी ,गिरीश भगत, जगदीश अग्रवाल ,सी के एस बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल, पूर्व भाजयुमो प्रदेश मंत्री रोहित शर्मा, नगर मंत्री संजय पंत, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव, विपिन भार्गव, अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा पांडे ,भावना पालीवाल, अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रकाश कुवार्बी ,ललित कैलब,ललित मोहन भगत ,भूपेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया