रानीखेत चिकित्सालय में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कियाआक्सीजनप्लांट का उद्घाटन, विधायक माहरा ने रिबन काटकर किया शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :राजकीय अस्पताल में 500 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां इस प्लांट का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया, वहीं क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने रिवन काटकर प्लांट का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी, और रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राजकीय अस्पताल में 3.43 करोड़ की लागत से आक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण हुआ है। वर्चुअली उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया, कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बेहद कमी देखी गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी, उन्होंने कहा कि रानीखेत में प्लांट लगने से अब दिक्कतें नहीं आएंगी। कहा कि इसके लिए यहां भी लगातार सरकार पर विपक्षी विधायकों ने दबाव बनाया था। ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने कहा कि आक्सीजन प्लांट की बेहद जरूरत थी, अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी सरकार को लगातार चेताया जाएगा। यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, व्यापार संघ उपाध्यक्ष दीपक पंत, सीएमएस डा. केके पांडेय, डा. डीएस गड़कोटी, डा. दीप प्रकाश, डा. संदीप दीक्षित, डा. कमल कुमार, सोनू सिद्धिकी, यतीश रौतेला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश