नरेन्द्र मोदी के सीएम-पीएम कार्यकाल के 24 साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रुप में प्रशासनिक सेवा के 20 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज स्वच्छता अभियान चलाया।

“सेवा समर्पण अभियान” के अंतर्गत “पर्यावरण संबंधी गतिविधियां आरम्भ करते हुए आज प्रातः 11:30 बजे शिव मंदिर रानीखेत के समीप प्राकृतिक पेयजल स्रोत में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। वक्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति को मोदी की वजह से एक नया आयाम मिला है आज भारत राष्ट्र की पहचान नरेंद्र मोदी की वजह से विश्व पटल पर अलग तरह की बनी है। पूरा विश्व नरेंद्र मोदी का लोहा मानता है ।साथ ही वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह इस महामारी से भारत राष्ट्र को बचाया, जनता को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए ,राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति की निजी तौर पर चिंता की एवं केंद्र में बतौर प्रधानमंत्री 2014 से भारत राष्ट्र को विकास के नए सोपान पर पहुंचाने के लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए दी जिससे राष्ट्र की जनता लाभान्वित हुई उनकी छवि प्रधान सेवक के रुप में देश देशांतर तक पहुंच गई ।कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी , उपाध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती ज्योति शाह मिश्रा ,जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल ,वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद भार्गव, नवीन उपाध्याय ,दीपक करगेती , सुल्तान खान ,श्रीमती रेखा पांडे, भावना पालीवाल ,प्रेमा, प्रदीप बिष्ट ,विपिन भार्गव, संजय कुमार ,मनीष ,आशीष कुमार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।