होमी भाभा इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक शैलेश ने रीना चिल्ड्रंस एकेडमी को भेजी‌ सहायता राशि,‌‌‌अपने प्रारम्भिक विद्यालय को दिया सफलता का‌ श्रेय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्थानीय विद्यालय रीना चिल्ड्रंस एकेडमी जूनियर हाईस्कूल के छात्र रहे वैज्ञानिक शैलेश जोशी ने विद्यालय को सहायता राशि भेजी‌ है।शैलेश
चैन्नई स्थित होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने इस प्रारम्भिक विद्यालय को दिया है।

होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट चैन्नई में कार्यरत वैज्ञानिक शैलेश जोशी ने प्रारम्भिक शिक्षा रीना चिल्ड्रंस एकेडमी जूनियर हाईस्कूल से हासिल की है। विद्यालय की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने पच्चीस हजार रूपए की धनराशि विद्यालय को सहायतार्थ भेजी है साथ ही अपनी सफलता का श्रेय इस‌ विद्यालय के शिक्षकों को देते उनके‌ प्रति कृतज्ञता व आभार‌ ज्ञापित किया है। बता दें उनकी मौसी सुश्री आशा पांडेय इसी विद्यालय में शिक्षिका हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला अनिल सिंह ने विद्यालय के मेधावी छात्र रहे शैलेश जोशी का विद्यालय को स्मरण में रखने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही‌ कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का आशीर्वाद उन्हें सफलता का आसमान देगा। श्रीमती सिंह ने अपेक्षा की कि वैज्ञानिक शैलेश जोशी विद्यालय के लिए समय निकालेंगे और अपनी सफलता‌ के अनुभव और टिप्स वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे।