अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षाफल को लेकर बरपा है हंगामा,राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार की तानाशाही पर जताया आक्रोश

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:वर्तमान समय में शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षाफल को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इन विद्यालयों के खराब परीक्षाफल ने संपूर्ण शिक्षा विभाग की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजकीय शिक्षक संघ ताड़ीखेत के ब्लॉक मंत्री जीवन चंद्र तिवारी ने इस परीक्षाफल को लेकर विभाग द्वारा शिक्षकों को निशाना बनाया जाने की लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा इस परियोजना की खामियों को लेकर शिक्षक समाज शुरुआत से ही इसका विरोध कर रहा था लेकिन विभाग ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनकी किसी भी बार को महत्व देने लायक नहीं समझा। आज शिक्षकों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आदेश पर आदेश निर्गत किए जा रहे हैं। यहां तक कि उनके बोलने तक की आजादी छीनी जा रही है। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सीधा सीधा दमन है और शिक्षक समाज इस तानाशाही रवैए का एकजुट होकर विरोध करेगा।
मीडिया और सोशल मीडिया में उनकी बात को रोका जाना सरकार और उनके अधिकारियों की मंशा उजागर करता है। आखिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखना एक स्वस्थ परंपरा को जीवित रखने जैसा है। इसका हनन एक बहुत ही गलत दिशा में ले जायेगा।