पोषण अभियान के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पोषण अभियान के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापार मंडल चुनाव समिति ने सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर निर्धारित की

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका दिव्या पांडे द्वारा एनीमिया पर चर्चा से हुई। उन्होंने छात्रों को एनीमिया के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। इसके बाद “श्री अन्ना” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने पोषण और पर्यावरण से जुड़े अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया

पर्यावरण संरक्षण और पोषण के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक अनोखी पहल के तहत पौधों के साथ सेल्फी अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत के प्रतिभावान शिक्षक मनमोहन सिंह देव का अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन

कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और संतुलित आहार लेने की शपथ ली। यह कार्यक्रम पोषण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सफल प्रयास साबित हुआ।