रंगकर्मी गोपाल दत्त पाण्डे को पत्नी शोक, श्री शिव मंदिर समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -श्री शिव मन्दिर समिति के सहयोगी रानीखेत निवासी ग्राम- कपीना( पाण्डेकोटा) वतर्मान निवासी जार्ज टाउन चिंतामणि रोड प्रयागराज ,संस्कृति व रंगकर्मी गोपाल दत्त पाण्डे की धर्मपत्नी स्व विमला पाण्डे के निधन पर श्री शिव मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं रंगकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

आज एक शोक सभा में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई साथ ही गोपाल दत्त पाण्डे द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व विमला पाण्डे का शरीर उनकी इच्छा अनुसार उनका देहदान कर मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को देने की सराहना की गई।सभा में उनके द्वारा श्री शिव मन्दिर परिसर उत्थान हेतु दिए गए सहयोग को याद किया गया । समिति द्वारा स्व विमला पाण्डे की आत्मा की शान्ति के लिए शान्ति पाठ कर अन्त में दो मिनट का मौन धारण कर भगवान पंचेश्वर महादेव से प्रार्थना की गई कि वे स्व विमला पाण्डे को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसले, रानीखेत सहित पीडब्ल्यूडी के पांच निरीक्षण भवनों को विश्व स्तरीय गेस्ट हाउस के रुप में किया जाएगा विकसित

शोक सभा में समिति के पदाधिकारी श्री कैलाश चंद्र पाण्डे, अतुल कुमार अग्रवाल,पूरन नेगी, जगदीश चन्द्र अग्रवाल, अगस्त लाल साह, दिनेश अग्रवाल, रमेश खंडेलवाल, प्रदीप गुप्ता, धमेंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, संदीप गोरखा, प्रमोद काण्डपाल, मुकेश साह अनिल वर्मा, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती, भुवन लाल साह,व्यवस्थापक रमेश अधिकारी, मन्दिर पुजारी जीवन चन्द्र तिवारी, मन्दिर पुजारी रमेश चन्द्र अधिकारी,बालम राणा, भुवन जनी, नवीन जोशी, सोनू सिद्दीकी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ का वार्षिक अधिवेशन 19 जून को