विकासखंड ताड़ीखेत के प्रतिभावान शिक्षक मनमोहन सिंह देव का अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन
रानीखेत -राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला के व्यायाम शिक्षक श्री मनमोहन सिंह देव का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के लिए हुआ है।
3 जनवरी 2025 से 8 जनवरी 2025 तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मनमोहन उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे । इससे पूर्व भी मनमोहन देव राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उनके चयन पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह चिलवाल, नरेश त्रिपाठी मनोज कुमार ब्लॉक खेल समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह ,गणेश शाही जनपदीय मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, कुंवर पपनें, श्री राजीव खाती, जगदीश उपाध्याय, पंकज टम्टा, निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य (सूरी गड़स्यारी क्षेत्र) धन सिंह रावत , राजेंद्र सिंह राणा, संतोष भट्ट, सुमित गोयल, अजय चंद, उमेश बिष्ट पुष्कर सिंह अधिकारी रविंद्र डांगी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती रचना रावत, एडवोकेट हरीश मनराल, नवल पांडे व सोनू कुरैशी और रानीखेत के समस्त खेल प्रेमियों ने उन्हें इस अवसर पर बधाई देते हुए सफल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।