द्वाराहाट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गई बापू और लाल बहादुर शास्त्री जयंती

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट -राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज द्वाराहाट में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी ने दीप प्रज्वलन एवं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रेमा जोशी ने महात्मा गांधी पर अपने विचार प्रस्तुत किए और छात्राओं को सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने को कहा। अध्यापिका सुरभि पंत ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रेरक प्रसंग से छात्रों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

छात्राओं द्वारा सदनानुसार महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से संबंधित भाषण, कविता, देशभक्ति गीत आदि प्रस्तुत किए गए। एन एस एस प्रभारी डॉ नीलम सैनी एवं इको क्लब प्रभारी श्रीमती बबीता ने इस अवसर पर छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कार्यक्रम का समापन करते प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी ने दोनों‌ महापुरुषों के विषय में बताते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने और उन्हें अपने जीवन में उतारने हेतु छात्राओं को प्रेरित करते हुए दुष्यंत कुमार की कविता “मैं फिर जनम लूंगा, मैं फिर इसी जगह आऊंगा” का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भगवती पाठक ने किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश