रानीखेत पी जी कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गई बापू और लाल बहादुर शास्त्री जयंती, साफ-सफाई अभियान भी चला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांचों सीटों पर‌ भाजपा की जीत पर‌ भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर मनाई खुशी


राष्ट्रपिता की जयंती पर प्राचार्य पुष्पेश पांडे ने अपने अभिभाषण में सभी को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने विधार्थियों को दिए अपने सन्देश में कहा कि आज की युवा पीढ़ी गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों का अनुसरण करें। गांधी जी ने जिस खुशहाल , स्वच्छ आजाद भारत का सपना देखा था उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है, लालबहादुर शास्त्री की सादगी और ईमानदारी हमें प्रेरित करती है एक श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए हमारा मार्गदर्शन करती है।

महाविद्यालय परिसर में प्राध्यापकों, एनसीसी कैडेटस एवं एनएसएस स्वयं सेवियों व महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी ने एक दिनी श्रमदान करते हुए महाविद्यालय को पॉलीथिन मुक्त किया और स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांचों सीटों पर‌ भाजपा की जीत पर‌ भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर मनाई खुशी