कुमाऊं कमिश्नर से बार एसोसिएशन ने की पूर्व की भांति रानीखेत उपमंडल में सिविल न्यायालय लगाकर जनहित में सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को बार एसोसिएशन रानीखेत ने ज्ञापन देकर रानीखेत क्षेत्र के न्यायिक मामलों की सुनवाई के‌ लिए रानीखेत में सिविल न्यायालय लगाने की मांग की।

यहां तहसील निरीक्षण पर आए कुमाऊं कमिश्नर को बार एसोसिएशन रानीखेत अध्यक्ष वी पी पांडे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि रानीखेत उपमंडल अंतर्गत पांच तहसीलें और तीन उप तहसीलें आती हैं जिसका मुख्यालय रानीखेत है। यहां के वादकारियों को अपने मामलों नैनीताल आना-जाना पड़ता है जिसमें अनावश्यक व्यय होता है। पूर्व में रानीखेत उपमंडल की समीपवर्ती ग्रामीण जनता को सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए रानीखेत उपमंडल क्षेत्र के समस्त मामलों की सुनवाई कुमाऊं कमिश्नर द्वारा रानीखेत में कैम्प लगाकर की जाती थी जिससे यहां के वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय मिलता था। ज्ञापन में कुमाऊं कमिश्नर से जनहित में रानीखेत उपमंडल मुख्यालय में पूर्व की भांति कैम्प लगाकर क्षेत्रीय जनता को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने की मांग की गई।