फ्रांस रवाना होने से पूर्व पंतनगर विवि ने रितिका को सौंपा निमंत्रण पत्र, दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें -
रानीखेत- फ्रांस में पूर्ण वित्तीय सहायता के साथ सात माह के लिए फ्रांस वॉलेंटियर के रूप में चुनी गई रितिका पांडे को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि पंतनगर के कुलपति डा.एमएस चौहान व डीन कृषि महाविद्यालय डा.एसके कश्यप ने उसे फ्रांस रवाना होने से पूर्व विवि कार्यालय में फ्रांस के चयनित संस्थान की ओर से जारी निमंत्रण पत्र  सौंपा व शुभकामनाए देते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। कुलपति डा. चौहान ने कहा कि रितिका ने पूरे देश के पटल में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।


विदित हो रितिका जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के बी-टेक फूड टेक्नोलॉजी स्नातक फाइनल वर्ष की छात्रा है। उसे फ्रांस सरकार ने पूर्ण वित्तीय सहायता के साथ सात माह के लिए फ्रांस वॉलेंटियर के रूप में चुना है। जुलाई 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू होने के बाद रितिका पंतनगर विवि की पहली छात्रा है जो फ्रांस में ऑक के गेर्स स्थित प्रशिक्षण संस्थान में सितंबर 2024 से मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वॉलियंटर के तहत सेवाएं देंगी। रितिका वर्तमान में हल्द्वानी में रहती है। उसके पिता गिरीश चंद्र पांडे रानीखेत में पत्रकारिता के साथ ही व्यवसाय करते हैं तथा माता श्रीमती नीरु पांडे वर्तमान में जोशीमठ में बाल विकास परियोजना के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *