लालकुर्ती कुमपुर बाजार में गिरा बांज का पेड़, कार हुई क्षतिग्रस्त, आज तड़के सुबह की घटना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – शनिवार तड़के सुबह लालकुर्ती कुमपुर बाजार में एक विशाल बांज का पेड़ तड़तड़ाहट के साथ गिर गया। अलसुबह की घटना होने से किसी जान का नुक़सान होने से‌ बच गया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

बांज का पेड़ काली मंदिर व शिव मंदिर के पास अलसुबह तड़तड़ाहट की आवाज के साथ गिर गया गनीमत रही कि सुबह का वक्त होने से आस-पास कोई व्यक्ति नहीं गुज़र रहा था। पेड़ की चपेट में आने से नरेंद्र सोनकर की पास खड़ी कार संख्यायूके0आईटीओ4178 को नुक़सान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने जान माल‌ के‌ लिए‌ खतरनाक बन चुके पेड़ों के निस्तारण की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई