बड़ी खबर: विधानसभा अध्यक्ष ने 2016 के बाद की तदर्थ नियुक्तियां की रद्द, विधानसभा सचिव भी निलम्बित
देहरादून 23 सितम्बर: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद 2016 के बाद की सभी नियुक्तियां रद्द करने की घोषणा की है। बता दें ,देर रात विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ की
कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं। समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं। रिपोर्ट में समिति द्वारा तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि 2016 की 150 पद, 2020 तक की 6 पद, 2021 तक की 72 भर्ती निरस्त की जाएंगी।नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम तदर्थ
तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया।
इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।उपनल द्वारा की गई भर्ती भी निरस्त की गई हैं।32 पदों पर हुई परीक्षा हुई निरस्त, मुकेश सिंघल को निलंबित किया गया है।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया