बड़ी खबर:अशासकीय विद्यालयों में सभी प्रकार की नियुक्तियों पर रोक, महानिदेशक शिक्षा ने किए आदेश जारी
देहरादून– उत्तराखंड के शिक्षा महकमे से आज की बड़ी खबर है कि विद्यालय शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अशासकीय विद्यालयों में समस्त प्रकार की नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है की विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों के संबंध में विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत समस्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है और समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी इस आदेशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित