ताड़ीखेत में ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 संपन्न,कमलेश कुमार और मानसी नेगी विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहकर बने व्यक्तिगत चैम्पियन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : आज दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 अंडर-14 अंडर 17 अंडर 19 बालक/ बालिका प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत एसएस चौहान द्वारा किया गया। अंडर-19 बालक वर्ग में कमलेश कुमार राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव 100,200, 400 में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियन रहे।


अंडर-19 बालिका वर्ग में मानसी नेगी राजकीय इंटर कॉलेज रघुलीपीपल ने 200 लंबी कूद और गोला में प्रथम स्थान प्राप्त किया और वह व्यक्तिगत चैंपियन बनी। वहीं अंडर 17 बालक और बालिका में आशुतोष नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत और प्रियंका पांडे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ताडीखेत व्यक्तिगत चैंपियन रही। अंडर 14 बालक वर्ग में यश पांडे और अंडर 14 बालिका वर्ग में गरिमा व्यक्तिगत चैंपियन बनी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

प्रतियोगिता के सफल संचालन पर संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशनलाल टम्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सह संयोजक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताडीखेत की प्रधानाचार्य श्रीमती रोजी नैयर भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद


अंत में ब्लॉक कीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की 16 नवंबर से 18 नवंबर तक जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में संपन्न होंगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले और दो इवेंट में द्वितीय आने वाले प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे‌ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल संचालन में चंदन सिंह मेहरा , राजीव खाती श्रीमती गीता शर्मा, मनमोहन देव , राहुल त्यागी, अजय चंद, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती मृदुला, संतोष भट्ट, सुनील कुमार, धर्मेश बोरा, दिनेश चंद्र पांडे , शादाब, राहुल वर्मा , धीरज वर्मा और मीडिया प्रभारी के रूप में कुंवर पपनै आदि ने अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान