राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गतिमान 12 दिवसीय कार्यशाला के चतुर्थ दिन जैव‌ विविधता आधारित उद्यम पर चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गतिमान 12 दिवसीय कार्यशाला के चतुर्थ दिन डॉ. शंकर कुमार द्वारा उत्तराखंड में व्याप्त विस्तृत जैव विविधता को आधार बना कर विभिन्न उद्यम के बिंदु बताए। साथ ही बताया कि उत्तराखंड के अलग क्षेत्रों में पाए जाने वाले नेशनल पार्क, बायो स्फेयर रिज़र्व, झील, वेट लैंड्स, तथा अन्य संरक्षित क्षेत्रों में किस प्रकार ईको टूरिज़्म, टूरिज़्म ऐप तथा गाइड के सम्बन्धित रोजगार एवं उद्यम की अपार संभावनाएँ हैं।
बाद के सत्रों में ई. डी. आई. के विशेषज्ञ श्री पंकज पांडे द्वारा बृहद रूप में व्यवसाय विकास योजना, इन से जुड़े पहलू, उद्यमी पंजीकरण, विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण हेतु आवेदन संस्थानों के बारे में जानकारी प्रदान करी। श्री पंकज द्वारा उद्यम स्थापना से पूर्व किये जाने वाले बाजार सर्वेक्षण की महत्वपूर्ण बारीकियाँ भी प्रतिभागियों को समझायी। सत्र के दौरान ही प्रतिभागियों को कार्यशाला से सम्बन्धित किट भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० गणेश सिंह नेगी द्वारा किया गया तथा सत्र का दिशा निर्देशन डॉ० निहारिका बिष्ट द्वारा किया गया।