विकासखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राप्रावि सौला के हर्षित मेहरा और राउप्रावि मल्ला विशुवा के चंदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज ताड़ीखेत विकासखंड के अंतर्गत समस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालयों एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संकुल स्तरीय एक प्रयास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 12 संकुलों के दोनों वर्गों में 36-36 कुल 72 छात्र-छात्राओं द्वारा विकासखंड स्तरीय एक प्रयास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

साथ ही एक प्रयास सामान्य ज्ञान पत्रिका 2024 का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि राम सिंह रावत रहे जबकि विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री वरुणा अग्रवाल , ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत , नैनीताल बैंक लिमिटेड के परिचालन अधिकारी डॉ दीपक पंत ,नैनीताल बैंक लिमिटेड शाखा रानीखेत के प्रबंधक चेतन तिवारी रहे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकृत लोक पत्रिका के मुख्य संपादक श्री विमल सती की उपस्थिति रही । अतिथियों ने अपने संबोधन में टीम एक प्रयास की सराहना की और स्कूली बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्ला विशुवा के छात्र चंदन कुमार ने प्रथम स्थान तथा राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय डौड़ाखाल के छात्र दीक्षित रावत एवं ललिता बिष्ट ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर की इसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित मेहरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौला एवं द्वितीय स्थान योगिता तिवारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाना रैली एवं तृतीय स्थान योगेश रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैना ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन टीम एक प्रयास द्वारा किया गया। इसमें प्रमुख रूप से दीपक शर्मा, दामोदर पांडे ,पंकज बिष्ट ,रेखा बिष्ट, मोहिन्दर खाती, सुधांशु जौहरी, अरविंद कुमार, सुशील मौर्य, कुबेर सिंह बिष्ट ,कृष्ण सिंह खाती, राधा अधिकारी, अशोक कुमार, अमित शर्मा, मदन फर्त्याल एवं टीम एक प्रयास के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एमपी सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल डौढा़खाल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश