विपिन त्रिपाठी विचार मंच ने आयोजित किया चित्रकला कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाटः-विपिन त्रिपाठी विचार मंच द्वाराहाट द्वारा आयोजित चित्रकला कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला का जादू बिखेरा।सभी अतिथियों अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी देख कर प्रशंसा की। दशहरा एवं दीपावली विषय पर आयोजित इस चित्रकला कार्यक्रम के बाद छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्रकला की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

यहां एम.डी तिवारी इण्टर कालेज द्वाराहाट में चार समूहों में आयोजित की गई चित्रकलामें 102 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक वर्ग में 33, कनिष्ठ वर्ग में 45 ज्येष्ठ वर्ग में 21 तथा वरिष्ठ वर्ग में 3 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय में चार समूहों में प्रातः 11से 12.30 बजे तक चित्रकला कार्यक्रम के बाद उक्त चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई गई तथा मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट के गणित प्रवक्ता डा.नरेन्द्र कुमार सिजवाली ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर बिपिन त्रिपाठी विचार मंच के अध्यक्ष के.पी.एस.अधिकारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रधानाचार्य नवीन मैनाली,द्रोण पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चन्द्र पंत,डा ज्योति त्रिपाठी,डा पूनम त्रिपाठी,सी.पी जोशी,महेश त्रिपाठी,भुवन तिवारी,भावना पंत,कमल हर्बोला सहित मंच पदाधिकारी, विद्यालय स्टाफ वह अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन लक्ष्मी चंद्र त्रिपाठी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक