बीर शिवा स्कूल चौखुटिया में पुलिस ने विद्यार्थियों को किया साइबर क्राइम के प्रति जागरूक

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया -यहां बीर शिवा स्कूल में सोमवार को पुलिस द्वारा यातायात एवं साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि किस तरह आजकल अनजान कॉल मैसेज व्हाट्सएप टेक्स्ट मैसेज द्वारा लोगों को भ्रमित करके लोगों की बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर उनका बैलेंस निकाल लिया जाता है साथ ही बहलाकर फुसलाकर कर गुमराह करने की भी जानकारी दी गई। साथ-साथ यातायात के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना लाइसेंस तीन सवारी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए नियमों का पालन करना चाहिए ।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर