बीर शिवा स्कूल रानीखेत के छात्र गोविंद सिंह रावत ने पास की चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन परीक्षा, विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई
रानीखेत-बीर शिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला रानीखेत के छात्र रहे गोविंद सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन परीक्षा पास की है। छात्र की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है।
बीरशिवा पब्लिक स्कूल के छात्र गोविंद सिंह रावत विद्यालय में सत्र 2022-23 के दौरान कामर्स टापर रह चुके हैं।कॉमर्स स्ट्रीम से होने के कारण उन्होंने 12वीं पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया और इसके लिए आयोजित परीक्षा को क्लियर किया।
बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक पेशेवर और प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में से एक माना जाता है।इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा हर साल द्वि-वार्षिक आधार पर CA परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा काफी चुनौतीपूर्ण होती है और इसे पास करने के लिए कड़ी तैयारी की जरूरत होती है। गोविंद सिंह रावत की सफलता पर विद्यालय की निदेशक प्रीति पांडेय, प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी, प्रबंधक तिलकराज तलवार और निरूपेंद्र तलवार ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।