राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रातःकाल राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं तय कार्यक्रम अनुसार गांधी चौक से विद्यालय तक प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या श्रीमती विमला बिष्ट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रधानाचार्या और एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा देवी द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तदोपरांत सर्व धर्म सभा में गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन हुआ। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े प्रेरक प्रसंग और विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या श्रीमती विमला बिष्ट ने एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा देवी व अतिथियों का स्वागत किया साथ ही गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, उनके जीवन दर्शन और विचारों की आज के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। छात्राओं ने अनेक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, संचालन छात्रा कु काव्या मेहरा ने किया। इस अवसर छात्राएं, शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई, छात्र -छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान