भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने ककलासौं क्षेत्र में मांगे वोट,लोगों को भाजपा की नीति बताई
भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल ने आज रानीखेत विधानसभा के मोहनरी, सिरमोली, पंत गांव, गैरगांव, थौली, पाली, गंगोड़ा, नौघर, सिनोडा़ टानी, हरनौली, धनौली, हउली, चौनलिया सहित कई गांवों में जनसम्पर्क किया। जहा उन्होंने आम जनता को भाजपा की रीति नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और देश – प्रदेश और रानीखेत विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए आगामी 14 फरवरी को भाजपा को वोट देने के अपील की।
इस दौरान अनेक लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।



कैंची धाम के रैस्टोरेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत