भाजपा महिला मोर्चा ने एक दिनी संयुक्त मजिस्ट्रेट बबीता का किया सम्मान, सौंपा ज्ञापन, अशासकीय विद्यालयों में भी नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कुमाऊं संयोजक विमला रावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज एक दिनी संयुक्त मजिस्ट्रेट बबीता परिहार को ज्ञापन देकर शासकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अवसर देने की मांग की। शिष्टमंडल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट बबीता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

ध्यातव्य है कि 14.12.2024 को रानीखेत तहसील के संयुक्त मजिस्ट्रेट ( आईएएस) के द्वारा नव चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पूरे ब्लॉक में एक साथ कराया गया। जिसमें सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार विकासखंड ताड़ीखेत अल्मोड़ा की कक्षा 9 की छात्रा कुमारी बबीता ग्राम सूरी ने पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी बबीता ने 200 में से 180 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फलस्वरूप संयुक्त मजिस्ट्रेट ने उन्हें 24दिसम्बर को एक दिन का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाने का फैसला किया था।इधर कुमाऊं संयोजक विमला रावत के नेतृत्व में शिष्टमंडल संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में कुमारी बबीता का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़

शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन‌ भी सौंपा जिसमें शासकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों के छात्र -छात्राओं के बीच भी‌ इस प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि‌ रानीखेत‌ नगर में सिर्फ तीन अशासकीय विद्यालय हैं जो राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त हैं । अशासकीय विद्यालयों को भी इस‌ तरह की प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाए जिससे उनका भी आत्म विश्वास बढ़ने के साथ सर्वांगीण विकास हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो

ज्ञापन देने वालों में विमला रावत संयोजक कुमाऊं मंडल प्रीति गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष , भूपाल परिहार मंडल अध्यक्ष” बालम सिंह करायत,मंडल महामंत्री, प्रमोद गयाल, बालम बिष्ट, रेखा आर्य अनु सोनकर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया
Ad Ad Ad