रानीखेत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का खैरमकदम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काशमी ने कहा, गैर भाजपा दलों ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक माना
रानीखेत -भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब काशमी एवं प्रदेश महामंत्री महमूद हसन बंजारा का यहां जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
यहां भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शौकत अली के आवास पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्तीअब्दुल वहाब काशमी ने कहा कि मुस्लिम समाज के विकास के लिए भाजपा कृत संकल्प है और की योजनाएं चला रही है। मुस्लिम युवाओं और महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है।कहां कि आजादी के बाद हर सियासी दल ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया उनके विकास के लिए कोई योजनाबद्ध कार्य नहीं किया जबकि भाजपा सरकार में मुस्लिम समाज को भी समान रुप से मुफ़्त आवास और उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पुनः जीतकर सरकार बनाएगी और आगे भी तीस वर्ष तक सत्तासीन रहेगी। कहां कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक फलक पर भारत का नाम रौशन किया है और महाशक्ति के रूप में स्थापित किया है। मुफ्ती अब्दुल वहाब काशमी ने बताया कि उन्होंने सीएम धामी के चुनाव क्षेत्र में प्रचार कार्य किया और भाजपा की मुस्लिम हित में बनाई गई योजनाओं की जानकारी दी जिससे बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने सीएम धामी के पक्ष में मतदान किया।
कार्यक्रम में भाजपा के पू्र्व प्रदेश अध्यक्ष पूरन शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।सभा को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शौकत अली, महामंत्री मुस्तकीन मलिक, जिला मंत्री शाहनवाज वारसी,मो.मुदस्सर, मो.अरहम,नगर अध्यक्ष शकील अहमद, इकबाल,मो.शफी,अनीस, अय्यूब खान, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शाकिर हुसैन ने किया।