रानीखेत में गणपति विसर्जन यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकली, गांधी चौक में मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा विशेष आकर्षण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां शिव मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति गणेश मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई गणपति जी की मूर्ति की विसर्जन शोभा यात्रा आज गुरूवार को नगर में पूरी भव्यता के साथ निकली। गांधी चौक में मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

इस मौके पर सर्वप्रथम मंडल के सदस्यों द्वारा हवन-यज्ञ करने के उपरांत गणपति जी की आरती की गई और उन्हें भोग लगाया गया और भक्तों में इस प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद उनको फूलों से सजे वाहन पर विराजमान करके बैंड बाजों व ढोल की थाप पर मराठा समाज नगर के श्रद्धालुओं के साथ “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मुरति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के आमंत्रण घोष के साथ नाचते- गाते और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नगर भर में घूमे।
शोभा यात्रा शिव मंदिर से विभिन्न बाजार होकर गांधी चौक पहुंची जहां पर मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा जिसे देखने भारी भीड़ एकत्र हुई तदुपरांत गणपति जी की विसर्जन के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता