चिलियानौला नगर पालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे भाजपा पर्यवेक्षक, प्रत्येक वार्ड से तीन -चार नाम आए सामने

ख़बर शेयर करें -
रानीखेत- हिमाद्री पर्यटन आवास गृह चिलियानौला रानीखेत में नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी बैठक आयोजित हुई जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रशासक व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा चंदन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

बैठक में चुनाव प्रभारी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अल्मोडा़ ललित लटवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराडी महामन्त्री भाजपा विनोद भट्ट,विपिन शर्मा, प्रताप कुवार्बी विमल भट्ट, मदन कुवार्बी, रोहित शर्मा, नवल पांडे, उमा रावत मौजूद रहे। प्रत्येक वार्ड में लगभाग 3 या 4 नाम पैनल के समक्ष आये जिनमें रायशुमारी की गईऔर नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजे गए। इसी तरह अध्यक्ष पद पर नामों पर रायशुमारी की गई और नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजे गए।

बैठक में हर्ष पंत, ललित मेहरा, पावश जोशी मनीष भैसोड़ा ,भारत भूषण, मनीष जोशी ,आशीष तिवारी. भास्कर पांडे, पुष्पा तिवारी, भुवन पाठक, जी डी करगेती, कर्नल टीडी पांडे नीरज तिवारी, मनोज मेहता मौजूद रहे। अध्यक्षता मनीष चौधरी अध्यक्ष नगर भाजपा व संचालन दर्शन बिष्ट नगर महामन्त्री ने किया।