नगर पालिका चिलियानौला चुनाव में भाजपा ने कसी कमर, घर-घर प्रचार की बनाई योजना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक चुनाव कार्यालय चिलियानौला में हुई जिसमें चुनाव प्रचार में तेजी लाने और घर-घर तक प्रत्याशियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में वार्डों में प्रचार प्रसार की जानकारी ली गई साथ ही प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अधिकाधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने की आह्वान किया गया।बैठक में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दीप भगत ने कहा कि चुनाव के लिए मंडल व जिला इकाई का समन्वय स्थापित कर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से अपने क्षेत्र में प्रचार में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। भाजपा सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर अन्य दलों के नेता भाजपा की सदस्यता लें रहे हैं जिससे भाजपा संगठन और मजबूत हुआ है।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह बिष्ट, अध्यक्ष प्रत्याशी मदन कुवार्बी,रोहित शर्मा, गिरीश भगत,नवल किशोर पांडे, ललित मेहरा, आशीष पांडे चंदन भगत, दर्शन, सचिन, भूपेंद्र रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिलियानौला में कांग्रेस ने किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, कार्यकर्ताओं से डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में जुटने का आह्वान