हथकरघा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा ने हस्तकला से जुड़ी हुनरमंद महिलाओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हथकरघा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अपने हाथों से स्थानीय उत्पादों से राखियां, पेन स्टैंड, बैग व सजावट का सामान बनाती हैं इन महिलाओं के हुनर को आगे बढ़ाने और उनको प्रेरित करने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत गणपति पंडाल में आरती में ‌उमड़े श्रद्धालु, चेली ब्वारी ग्रुप की‌‌ समूह नृत्य प्रस्तुति ने‌ लूटी वाह-वाही

. कार्यक्रम हथकरघा कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक विमला रावत ने महिलाओं को उनके उत्साह वर्धन के लिए अपनी टीम के साथ उपहार भी भेंट किए, तथा मातृशक्ति को भरोसा दिलाया कि उनके उत्पादन को बाजार दिलाने के लिए इनका एडवर्टाइजमेंट किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा महिला सशक्त बन और उनके उत्पादों का अधिक से अधिक प्रसार प्रचार हो इस बात की बीच-बीच में कार्यशाला करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड में एक साल बाद भी वीवीआईपी का नाम उजागर न होने से महिला कांग्रेस का धामी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष उमा रावत ने महिलाओं के कार्य को प्रेरणादाई और सशक्त होने का माध्यम बताया तथा महिलाओं को सशक्त होने के क्या लाभ है उसको बताया कि एक सशक्त नारी अपने परिवार राज्य और देश को कैसे सशक्त बना सकती है कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्रीमती सुनीता डाबर द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात सभी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भावना बुधोडी, अनु सोनकर, मीना वर्मा ,बबीता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का झांकी प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह सम्पन्न, प्रतियोगिता में शामिल संस्थाएं हुई‌ पुरस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *